26 जनवरी - गणतन्त्र दिवस पर भाषण हिंदी में 2021 | Republic day speech in hindi 2021
👉 26 जनवरी -गणतन्त्र दिवस पर भाषण हिंदी में 2021🎊
👉Republic day speech in hindi 2021🎊
गणतन्त्र दिवस पर भाषण हिंदी में |
26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ। इसी दिन भारत एक लोकतान्त्रिक गणराज्य बना। इसी 26 जनवरी को हम सब लोग गणतन्त्र दिवस के रूप में जानते है।
26 जनवरी के महत्व को बनाए रखने के भारत में हर साल स्कूल, कॉलेजों या ऑफिस या यूनिवर्सिटी में हर जगह गणतन्त्र दिवस का आयोजन बड़े ही उत्साह के साथ किया जाता है। इस दिन वन्दना होती है, गीत होते है, भाषण (Speech) दिए जाते है, आदि का आयोजन किया जाता है। यदि आप 26 जनवरी - गणतन्त्र दिवस पर भाषण बोलना चाहते है तो आप लोग बिल्कुल सही जगह पधारे है। इस पोस्ट में आपकों Republic day speech in hindi के बारे में जानकारी मिलेगी।
गणतंत्र दिवस पर भाषण:-
श्रीमान चेयरमैन सर, प्रिंसिपल सर एवं समस्त शिक्षक गणों एवं सभी सहपाठियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आज हम सभी के लिए बड़े ही हर्ष का विषय है की आज हम सब लोग मिलकर अपने देश का 72 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं।
आज हम सब यहां गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर को सेलिब्रेट करने के लिए एकत्र हुए हैं।
इस दिन को पूरा उत्साह के साथ मनाया जाता है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में इस अवसर पर परेड आयोजित की जाती है जिसमें भव्य सेना का प्रदर्शन एवं जो झांकियां आयोजित की जाती हैं, वह हमारे देश की अखंडता एवं संप्रभुता को दर्शाती हैं और यह झाकियाँ हमारे देश की क्षेत्रीय संस्कृति को भी दर्शाती है।
गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है ? ― इसी को जानने के लिए इस दिवस से जुड़े इतिहास और महत्व की कुछ बातें आपके समक्ष प्रस्तुत करने जा रही/रहा हूं।
भारत में गणतंत्र दिवस का इतिहास बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि यह भारतीय स्वतंत्रता उन सेनानियों के बड़े संघर्ष और बलिदानों के बाद हमें अंग्रेजों के गुलामी से स्वतंत्रता मिली।
भारत के स्वतंत्र हो जाने के बाद संविधान सभा की घोषणा हुई और उसने अपना कार्य 9 दिसंबर 1947 से आरंभ कर दिया। संविधान सभा के सदस्य भारत के राज्यों की सभाओं के निर्वाचित सदस्यों के द्वारा चुने गए डॉ० भीमराव आंबेडकर, जवाहरलाल नेहरू, डॉ राजेंद्र प्रसाद, सरदार वल्लभभाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद आदि सभा के प्रमुख सदस्य थे। संविधान निर्माण में कुल 22 समितियां थी, जिसमें प्रारूप समिति सबसे प्रमुख और महत्वपूर्ण समिति थी। इस समिति का कार्य ― संपूर्ण "संविधान लिखना" या "निर्माण करना" था।
प्रारूप समिति के अध्यक्ष विधिवेत्ता डॉ० भीमराव आंबेडकर जी ने 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन में भारतीय संविधान का निर्माण किया और संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ० राजेंद्र प्रसाद को 26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान सुपुर्द किया। इसलिए 26 नवंबर को भारत में संविधान दिवस के रूप में प्रति वर्ष मनाया जाता है।
संविधान सभा ने संविधान निर्माण के समय कुल 114 दिन बैठक की। इसकी बैठकों में प्रेस और जनता को भाग लेने की स्वतंत्रता थी। अनेक सुधारो और बदलावों के बाद सभा के 308 सदस्यों ने 24 जनवरी 1950 के दिन संविधान के दो हस्तलिखित कॉपियों पर हस्ताक्षर किए। इसके 2 दिन बाद 26 जनवरी 1950 को यह देश भर में लागू हो गया। 26 जनवरी का महत्व बनाए रखने के लिए इसी दिन संविधान निर्मात्री सभा द्वारा स्वीकृत संविधान में भारत के गणतंत्र स्वरूप को मान्यता प्रदान की गई।
गणतंत्र का अर्थ है ― देश में रहने वाले लोगों द्वारा अपने प्रतिनिधियों को राजनीतिक नेता के रूप में चुनने का अधिकार।
Republic day speech quotes in hindi |
अन्त में यही कहना चहुँगी/चाहुँगा कि यदि हम सब देश के संविधान के तरह परमात्मा के संविधान का पालन करे तो समाज अपराध मुक्त व सशक्त बन सकता है।
जय जवान, जय किसान, जय संविधान
धन्यवाद
Conclusion:- I hope आप सभी को गणतन्त्र दिवस पर भाषण हिंदी में यह पोस्ट अच्छा लगा होगा।
――――――――――――――――――――――――――――――――――――――――――――――――
――――――――――――――――――――――――――――――――――――――――――――――――
👉 26 जनवरी -गणतन्त्र दिवस पर भाषण इंग्लिश में 2021🎊
👉Republic day speech in English 2021🎊
Republic day speech in english |
Speech on republic day:-
shreeman Chairman Sir, Principal Sir and all teachers and all the classmates on the happy Republic Day. Today it is a matter of great happiness for all of us that today we all are celebrating the 72nd Republic Day of our country together.
Today we have all gathered here to celebrate the auspicious occasion of Republic Day.
This day is celebrated with full enthusiasm. Parade is organized on this occasion in New Delhi on the occasion of Republic Day, In which the display of the grand army and the tableaux which are organized, show the integrity and sovereignty of our country and these tableaus also reflect the regional culture of our country.
Why is Republic Day celebrated? ―
To know this, I am going to present some things of history and importance related to this day.
The history of Republic Day in India is very important because this Indian freedom gave us freedom from slavery of the British after the great struggles and sacrifices of those fighters.
After India became independent, the Constituent Assembly was announced and started its work from 9 December 1947. Members of the Constituent Assembly were prominent members of Dr. Bhimrao Ambedkar, Jawaharlal Nehru, Dr. Rajendra Prasad, Sardar Vallabhbhai Patel, Maulana Abul Kalam Azad etc., elected by the elected members of the assemblies of the states of India. There were a total of 22 committees in the constitution making, of which the drafting committee was the most prominent and important committee. The work of this committee was to "write the constitution" or "build" the whole.
Dr. Bhimrao Ambedkar, the jurist of the Drafting Committee, framed the Constitution of India in 2 years 11 months 18 days and handed over the Constitution of India on 26 November 1949 to Dr. Rajendra Prasad, President of the Constituent Assembly. Therefore 26 November is celebrated every year as Constitution Day in India.
The Constituent Assembly held a total of 114 days at the time of framing the Constitution. The press and public had the freedom to participate in its meetings. After several reforms and changes, 308 members of the assembly signed two handwritten copies of the constitution on 24 January 1950. Two days later, on 26 January 1950, it came into force nationwide. In order to maintain the importance of 26 January, the Constitution approved by the Constituent Assembly on the same day recognized the republican form of India.
Republic means ― the right of people living in the country to elect their representatives as political leaders.
In conclusion, I would like to say that if we all follow the constitution of God like the constitution of the country, then the society can become crime free and strong.
Jai javan, Jai kisan, jai savindhan
Thank you
Conclusion:- I hope you all would have liked this post in speech english on Republic Day.
Comments
Post a Comment